Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीक़े

नमस्कार दोस्तों , आज के समय में घर बैठे पैसा कामना कौन नहीं चाहता है। मैं आपको आज कुछ ऐसे तरीके तथा उसे अप्लाई करने के बारे में बताऊंगा , जिससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते है। आज इंटरनेट के इस समय में हमे कई ऐसे अवसर प्राप्त है , जिससे हम घर बैठे offline या online पैसे कमा सकते है। तो अब ghar baithe paise kaise kamaye search करना छोड़े और निचे दिए गए किसी एक तरीका पर काम करना शुरू करे।

अगर आप सोचते है कि पैसे कामना आसान है , तो आप सही है। और अगर आप सोचते है कि पैसे कामना मुश्किल है , तो भी आप सही है। क्योकि पैसे कामना आप पर निर्भर करता है। कोई भी काम केवल सोचने से नहीं होगा। इसके लिए आपको steps तो लेने ही होंगे। तो चलिए देखते है , कुछ Online तथा Offline तरीके जिससे आप पैसे कमा सकते है।

आजकल online पैसे कामना सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको केवल Internet connection चाहिए। आपके पास जितने अच्छा skill होगा , आप उतना ज्यादा पैसे कमा पाओगे। इसीलिए अपने skills पर focus करे। नीचे कुछ ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके दिए गए हैं –

Freelancing एक ऐसा तरीका है, जिसमे आप contract basis पर काम कर सकते हो। freelancing में आप पर time का कोई प्रतिबंध नहीं होता है। Freelancing करने के लिए आपके पास कोई एक skill होनी चाहिए , जिसका market में जरुरत हैं। जैसे – Article Writing , Website Designing , Graphic Designing etc.

Freelancing करके आप न केवल पैसे कमा सकते हो , बल्कि कुछ और skills जैसे Communication skill , Time Management skill ,Technical skill , Financial Management etc. सीख सकते है।

Freelancing करने के लिए आपको एक Mediator की जरुरत होती है। जिसके जरिये आप Client ढूंढ सकोगे। निचे कुछ Platform दिए गए है –

  • Upwork
  • Freelancer
  • Fiverr
  • Guru
  • PeoplePerHour
  • FlexJobs
  • Workhire etc

इसके अलावा आप LinkedIn पर भी प्रोफाइल बना सकते है।

  1. YouTube – YouTube पर आप Long वीडियो और साथ में Short वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है। यूट्यूब एक बहेतरीन तरीका है , जिसमे आप Ads , Paid Promotion , Sponsorship , Affiliate Marketing etc. से पैसे कमा सकते है।
  2. Facebook – Facebook पर आप Long वीडियो खास कर Comedy वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको फेसबुक पेज बनान होगा।
  3. Instagram – इंस्टाग्राम short videos का प्लेटफार्म है। यहाँ पर आप शार्ट वीडियो बना सकते है। जब आपके पास अच्छे फ्लॉवर हो जाये , फिर आप Promotion करके अच्छा Income कर सकते है।

अगर आपको कोई विषय अच्छा लगता है। या आप एक शिक्षक है , या आपके पास कोई skill है। जो आप दूसरे लोगो को सीखा सकते है। जैसे की – Graphics , SEO ,Photography , Coding , Web Designing etc. तो आप Online Tuition या recorded tutorial बनाकर ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

Recorded Tutorial आप अपनी वेबसाइट पर बेच सकते है।

Online Tuition आप YouTube पर ले सकते है। या किसी Private Platform पर ले सकते है।

कुछ Private Platform

  • Byju’s
  • Unacademy
  • Skillshare
  • UpGrad
  • Khan Academy
  • Great Learning

Social Media Management क्या है ?

वैसे Creators जिनके जो सोशल मीडिया पर अपना Brand बनाना चाहते है , लेकिन उनके पास समय नहीं होता है , social media handles को manage करने का। वेलोग दूसरे लोगो को रखते है , अपना social media handles को manage करने के लिए।

कौन – कौन से social media handles होते है ?

ये Creators के जरुरत पर निर्भर करता है। जैसे – Facebook , Instagram , Twitter(X) , LinkedIn , YouTube , और अन्य।

Social Media Management का काम कैसे ढूंढे ?

  1. अपना Portfolio बनाये – अपना काम का Portfolio बनाये जिससे आप लोगो को अपना काम दिखा पाओगे। ये सबसे Important step है।
  2. Networking – अलग – अलग सोशल मीडिया ( जैसे LinkedIn ) पर अपना profile बनाये और बड़े Creators से नेटवर्किंग करे। और लोगो को जानने दे की आप Job की तलाश में है।
  3. Direct Mail – Creators को डायरेक्ट mail करे। अगर उनको जरुरत होगी तो वे आपको replay जरूर करेंगे।
  4. Updated रहे – Social Media पर updated रहे , ताकि आप कोई Opportunity को miss ना करें।

Online Survey एक बहेतरीन तरीका है , अपना पॉकेट खर्च निकलते का। बहुत सारे वेबसाइट और apps होते है , जो ऑनलाइन survey कराते रहते है।

कुछ Online Surveys प्लेटफॉर्म –

  • Google Forms
  • Typeform
  • SurveyMonkey
  • SurveyGizmo

Digital Marketing एक बहुत wide concept हैं। इसके अंदर बहुत सारे भाग होते है।

Digital Marketing के अंदर क्या – क्या आता है ?

  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Content Marketing
  • Social Media Marketing
  • Email Marketing
  • Affiliate Marketing etc.

अगर आपके पास इसमें से कोई skill नहीं है , तो आप ऐसे फ्री में Learn Vern या YouTube से सीख सकते है।

आज के समय में Digital Marketing का growth सबसे ज्यादा है। हर Company या Institute को अच्छे Digital Marketer की जरुरत है। अगर आपको Digital Marketing में कोई भी skill आती है, तो आप Job के लिए apply कर सकते है। आपको अपना Job घर बैठे भी कर सकते है। या फिर आप Freelancing भी कर सकते है।

Data Entry Job एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है , ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए। अगर आपको Data Entry नहीं आती तो आप ऐसे YouTube से फ्री में कुछ ही दिनों में सीख सकते है।

Data Entry Job कैसे ढूंढे ?

  1. Online Job Portals – कई Job Portals है , जिससे आप data entry job ढूंढ सकते है। जैसे –Naukri.com, MonsterIndia.com, Indeed.co.in आदि।
  2. Freelancing Platforms – कई freelancing platforms है , जो data entry job offer करते है। जैसे – Upwork, Freelancer, and Guru
  3. Social Media – आप सोशल मीडिया के जरिये जैसे Facebook , LinkedIn आदि, पर अपना account बनाकर jobs से लिए हमेशा अपडेट रह सकते है।

“Ghar baithe paise kaise kamaye” ये सवाल जब भी आपके दिमाग में आए , तो offline पैसे कमाने की तरफ जरूर देखे। Offline बहुत सारे ऐसे काम है , जिससे आप अपना खर्चा निकाल सकते है। साथ ही साथ ये आगे चलकर एक अच्छा business भी बन सकता है।

निचे कुछ offline पैसे कमाने के तरीके बताए गए है। इसके अलावा भी बहुत सारे तरीके है , जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार शुरू कर सकते हैं।

इस बिज़नेस को करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ आपका location है। अगर आप ऐसे इलाके में रहते है, जहाँ लोगो को पार्किंग की जरुरत है और आपके पास पार्किंग के लिए space है , तो ये आपके लिए best बिज़नेस हो सकता है।

आप पार्किंग देने के साथ ही लोगो के जरुरत के हिसाब से और भी सेवाए प्रदान कर सकते है। जैसे – वाहन धोने की सुविधा , या गाड़ी rent पर लेने की सुविधा।

अब आप अपने बिज़नेस का प्रचार कर सकते है , जिससे लोगो को आपकी पार्किंग स्थल का पता चल सके।

इस तरह आप इससे एक अच्छा बिज़नेस बना सकते है। जो आपको एक passive income देता रहेगा। ये एक बार मेहनत का काम है , फिर आप लोगो को काम पर रख सकते है।

Equipment दे कर भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस में आपका केवल Investment लगेगा , इसके अलावा आपको कोई मेहनत करने की जरुरत नहीं है। आपको बस Equipment खरीदने की जरुरत है। और साथ ही प्रचार करने की।

कौन – कौन से equipment किराये पर दे सकते है ?

  • Camera, lenses, tripods
  • Tables, chairs, tents
  • Lighting equipment
  • Agricultural machinery etc.

अगर आपके पास कोई अन्य equipment है , तो उसे भी किराये पर दे सकते है।

अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है और आप अपना पॉकेट खर्च निकलना चाहते है। फिर ट्यूशन लेना सबसे बेहतरीन विकल्प है। आप अपने घर में ट्यूशन क्लास शुरू करके 1 से 2 घंटे में ही अपने खर्च के पैसे निकाल सकते है। Tuition classes लेने से आप न केवल पैसे कमा सकोगे , बल्कि आप अपना skill भी improve कर सकते है।

Offline tuition लेने के और भी फायदा है जैसे – लोगो से आमने – सामने interaction कर सकते हो, इससे आपका confidence भी बढ़ेगा।

किराना दुकान का business के लिए सबसे महत्वपूर्ण आपका location और time है। अगर आप ऐसे गाँव या शहर में रहते है, जहाँ लोगो की संख्या अधिक है। और आपके पास टाइम और पूँजी है, शुरुआत में लगाने के लिए, तो किराना दुकान का बिज़नेस एक अच्छा सौदा हो सकता है।

आप वैसे ही किराना की दुकान शुरू कर सकते है जैसे की आप अपने अगल – बगल देखते है। या फिर अपनी दुकान में कोई specific सामान रख सकते है। specific सामान रखने से आपकी दुकान की ब्रांडिंग अच्छी और तेज होगी।

जैसे की आप अपने दुकान पर किसी एक ब्रांड की या कोई एक प्रकार के सामान बेच सकते है। जिससे अगर लोगो को कोई specific सामान लेना हो, तो वे आपके पास आएंगे क्योकि authority उस सामान में बन चुकी होगी।

आप art या craft classes अपने घर पर ही ले सकते है। अगर आपको कोई art आती है या आप craft में अच्छे है, तो इससे एक अच्छा कमाई का स्रोत बना सकते है।

आजकल art and craft टीचर की माँग काफी ज्यादा है और भविष्य में और ज्यादा बढ़ेगी।

कौन – कौन से art सीखा सकते है?

  • पेंटिंग और ड्राइंग
  • संगीत
  • रंगमंच कला (एक्टिंग)
  • ग्राफिक डिजाइन
  • बाल और विशेषज्ञ कला क्लासेस

अन्य और भी skills किसे आप दुसरो को सीखकर घर बैठे पैसे कमा सकते है। इस तरह के professional classes ले लिए आप average से ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते है। ये बिज़नेस तो शुरू आपके घर में होगा, पर इसे आप आगे चलकर एक बहुत बड़ा बिज़नेस बना सकते है।

अगर आपको fashion या beauty में Interest है, तो आप एक Beauty parlor या salon खोल सकते है। इस बिज़नेस में आने वाले वक्त में बहुत संभावना है।

आप अपना Beauty parlor या salon कुछ इस तरह से डिज़ाइन कर सकते है, जिससे लोगो को premium feel आए। एक बेहतरीन service और affordable price लोगो को आपके salon या parlor में आने के लिए मजबूर करेगी।

आप इस काम को तभी शुरू करे जब आपको इसमें interest हो। इस काम को शुरू करने से पहले आपको ऐसे सीखना होगा।

जैसे – जैसे लोगो की इनकम बढ़ेगी, लोगो इन सब चीजों पर ज्यादा पैसे खर्च करेंगे। अगर आप ऐसे professionally करते है, तो ये आपके लिए एक अच्छा पैसे कमाने का तरीका हो सकता है।

अगर आपको art या craft बनाना आता है, तो उसे बेच कर अच्छे पैसे घर बैठे कमा सकते है। अगर आपको कोई क्राफ्ट बनाना नहीं आता है, लेकिन आपको इसमें रूचि है, तो आप इसे सीख सकते है।

कौन – कौन से art या craft सीख सकते है?

  • पेंटिंग और चित्र – अगर आपको पेटिंग बनाने में रूचि है, तो आप ऐसे Online बेच कर ढेर सारे पैसे कमा सकते है। पेंटिंग पेंसिल, चारकोल, तेल आदि का उपयोग करके बनाया जा सकता है।
  • मूर्तिकला – मूर्तिया कई तरह के सामग्री से बनाई जाती है जैसे – पत्थर, मिट्टी, लकड़ी, धातु, आदि के द्वारा। कई प्रकार की मुर्तिया है, जो online काफी महँगी बिकती है।
  • मिट्टी के बर्तन – चीनी मिट्टी के बर्तन जैसे की मग, कटोरे, प्लेट और मूर्तियां हमेशा मांग में रहती हैं। आप ऐसे online बेचकर घर बैठे पैसे कमा सकते है।
  • हस्तनिर्मित आभूषण – मोतियों, रत्नों, धातुओं, तार, पॉलिमर मिट्टी, या राल का उपयोग करके सुंदर – सुंदर आभूषण बनाये जाते है। जिसको अच्छी कीमत पर बेच कर अच्छा पैसे कमाए जा सकते है।
  • खिलौना बनाना – हस्तनिर्मित खिलौने, गुड़िया, या आलीशान बेचना सबसे लाभदायक बिज़नेस हो सकता है। क्योकि भारत में बच्चे के खिलौने सबसे ज्यादा ख़रीदे जाते है।
  • लकड़ी का काम – लकड़ी से बहुत सारी वस्तुए बनाई जा सकती है जैसे- फर्नीचर, घर की सजावट, खिलौने और बर्तन आदि।

किस प्रकार की art और craft बनाना और बेचना है, इसका चयन करते समय अपने कौशल, रुचियों और बाजार की माँग को ध्यान में रख कर चुनाव करें।

अपना art या craft Online कहाँ बेचे ?

बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जहाँ आप बेच है और घर बैठे पैसे कमा सकते है।

  • Etsy
  • Amazon Handmade
  • eBay
  • Shopify
  • Big Cartel
  • ArtFire
  • Redbubble
  • Instagram
  • Facebook

आप किसी एक या दो प्लेटफार्म से शुरुआत कर सकते है। ये घर बैठे पैसे कमाने और आपका कला दिखाने का अच्छा जरिया है।

घर बैठे कौन सा धंधा कर सकते है?

कई प्रकार के धंधा कर सकते है, जैसे – Freelancing, किराना दुकान, Beauty parlor या salon, YouTube इत्यादि।

घर से कौन सा बिज़नेस शुरू करे

आज के समय में घर से ऑनलाइन business शुरू करे जैसे – कला और शिल्प बेचना, digital marketing agency शुरू करे।

सबसे ज्यादा कौन सा बिज़नेस चलता है।

ये आपके location और बाजार की माँग पर निर्भर करता है। खाद्य और पेय, रिटेल, वित्तीय सेवाएं, फैशन, शिक्षा।

मोबाइल से कौन सा बिज़नेस कर सकते है।

एप्लिकेशन डेवलपमेंट, ब्लॉगिंग और सामग्री निर्माण, ई-कॉमर्स, ऑनलाइन कोर्सेज और शिक्षा,डिजिटल मार्केटिंग और सलेस।

घर बैठे पैसे कामना आज के समय में ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको कम से कम शुरू करना होगा। आप offline या online किसी भी तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते है। आप कोई भी काम शुरू करने से पहले उसमे अपनी रूचि जरूर देखें। Thanks

Leave a comment