नमस्कार दोस्तों! IPL भारत में किसी त्यौहार से कम नहीं है। 67 दिनों तक चलने वाला ये टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आप ये ब्लॉग पढ़ रहे है, यानी आप भी IPL देखते है।
आप IPL देखने के साथ ही इससे अच्छे पैसे भी कमा सकते है। आज हम जानेंगे की IPL 2024 से पैसे कैसे कमाए ? चाहे आप क्रिकेट प्रेमी हो या एक विद्यार्थी , पार्ट टाइम काम करके आप भी आईपीएल से पैसे कमा सकते है। तो आइये जानते है , आईपीएल 2024 से पैसे कैसे कमाए।
Contents
1.YouTube चैनल बनाकर
आप YouTube चैनल से IPL में कई तरह से पैसे कमा सकते हो।
- YouTube में long वीडियो बनाकर जिसमे आप मैच के बारे में दिलचस्प तरह से लोगो को मैच की पुरे summary बता सकते हो। इस तरह के वीडियो देखना लोगो को काफी पसंद है। इसमें आप YouTube ऐड और प्रमोशन से पैसे कमा सकते हो।
- एक और तरीका है , long वीडियो बनाने का जिसमे आप दोनों टीम के प्लेयर्स के बारे में , पिच के बारे में और अन्य प्रकार की जानकारी दे सकते हो। लोग इस तरह की वीडियो Fantasy apps में टीम बनाने के लिए देखते है। इसमें आप कम view में ज्यादा पैसे कमा सकते हो। इस तरह के channel sponsored ship से काफी अच्छा पैसा कमाते है।
- अगर आपके पास टाइम की कमी है , तो आप YouTube shorts बना सकते हो। जिसमे आप मैच के बारे में कुछ सेकेंड में बता सकते हो। इससे भी आप कई तरह से और अच्छा पैसा कमा सकते है।
2.Fantasy apps से
IPL में Fantasy apps से पैसे कामना एक बहुत ही popular तरीका है। इस तरह के app से पैसे कमाने में आर्थिक नुकसान का खतरा होता है। लेकिन अगर आपको प्लेयर्स और टीम के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप ढेर सरे रुपए कमा सकते हो।
Fantasy apps से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले –
- सबसे पहले किसी भी Fantasy app में login या signup करे।
- फिर आपको कई तरह के मैचों की सूची दिखेगी , जिसमे आप पैसे लगा सकते हो।
- अब आपको किसी एक टूर्नामेंट में click करना है।
- click करने के बाद आपको Team सेलेक्ट करना है। आपकी टीम में दोनों टीमों के खिलाड़ी होते है।
- इसके बाद आपको Captain और Vice Captain चुनना होता है।
- इस तरह आपकी Team बन जाएगी।
आपको आपकी Team के अनुसार Points मिलेंगे। ( captain के लिए double तथा Vice Captain के लिए डेढ़ गुना Points मिलते है। )
रैंक के अनुसार जीतने वाले को राशि दी जाती है।
ये कुछ Fantasy apps है , जिसमे आप पैसे लगा सकते है –
MY11Circle पर अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए link पर click करे और code: TOPRSUUE इस्तेमाल करे और Welcome बोनस पाए।
https://my11circle-ps.onelink.me/pDLJ/uei417qk
use code: TOPRSUUE
3.Facebook page बनाकर
आज के टाइम में अधिकांश लोग Facebook चलाते है। ये एक अच्छा Platform है , लोगो से engagement करने का।
आप Facebook पर वीडियो और इमेज दोनों तरह के कंटेंट पोस्ट कर सकते है। इसके जरिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सकते हो।
जब आपका Facebook Monetization Criteria पूरा हो जाएगा। तब आप अपने Page को Monetize कर सकेंगे।
इसके अलावा आप refer and earn से भी पैसे कमा सकते हो।
4.Telegram channel से
Telegram एक बहुत ही पॉपुलर app है , जिसमे channel बनाकर आप ढेर सरे members को add कर सकते है।
आप अपने Telegram चैनल पर मैच से जुड़ी जानकारी दे सकते है। यहाँ पर आप अपनी टीम लोगो को बता सकते है या टीम से जुड़ी जानकारी दे सकते है।
क्योकि जो लोग Fantasy apps में पैसे लगते है, वे चाहते है कि कोई मैच , पिच , प्लेयर्स आदि के बारे में research कर के दे।
जब आपके Telegram Channel पर members की सँख्या बढ़ जाएगी , तब आप कई तरह से Monetize कर सकते है।
5.Instagram से
आज के टाइम में लोग खास कर युवा अपना सबसे ज्यादा वक्त Instagram पर बिताते है।
आप Instagram में Shorts video बनाकर अपलोड कर सकते है। Instagram में लोगो की संख्या काफ़ी ज्यादा है और Growth फ़ास्ट है।
आप Instagram में मैच से जुड़ी जानकारी या direct मैच की Clips भी use कर सकते है।
जब आपके पास अच्छा खासा Flowers आ जाये तो आप कई तरह से पैसे कमा सकते है। जैसे – Sponsorships and Promotion से।
6.Website या Blog बनाकर
Website बनाकर IPL से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए आपको ये steps फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको Hostinger या Blogger पर वेबसाइट बनाना होगा।
- इसके बाद अपना पूरा वेबसाइट setup करे।
- अब अपने Website पर IPL से related article पोस्ट करे।
- Webstores और Discover पर फोकस करे।
- अपने article को different सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रमोट करे।
- जब आपके ब्लॉग पर traffic आना शुरू हो जाये तो आप AdSense के लिए apply कर सकते है।
- Sponsorship और refer and earn से भी पैसे कमा सकते है।
आशा करता हूँ कि आपको IPL से पैसे कैसे कमाए ब्लॉग पसंद आया होगा।
अपडेट रहने के लिए आप हमे Facebook पर फॉलो कर सकते है।
FAQ
मैच पर पैसे कैसे लगे?
आप My11Circle , Dream11 , Howzat , CrickPe आदि के जरिए IPL में पैसे कमा सकते है।
आईपीएल 2024 कब से है।
IPL 2024 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इसमें कुल 74 मैच खेले जाएँगे और यह टूर्नामेंट 67 दिनों तक चलेगा।
भारत में कौन सा fantasy ऐप वैध है?
Play Store में मिलने वाला ज़्यादातर app वैध होता है। कुछ वैध apps – My11Circle , Dream11 , Howzat , CrickPe इत्यदि।
Conclusion
आप ऊपर दिए गए किसी भी तरीको (आईपीएल से पैसे कैसे कमाए ) से पैसे कमा सकते हो। एक टाइम पर किसी एक चीज़ पर फोकस करे।
Fantasy apps में पैसे लगाने से आपको वित्तीय जोख़िम हो सकता है। तो ऐसे अपने risk पर ही खेले। धन्यवाद !
I am Akash Kumar, a person behind this amazing blog. I am professional Blogger, Digital Marketer , SEO expert and student of Economics from Jharkhand (India)