Share market se paisa kaise kamaye in hindi। शेयर मार्केट से पैसा कमाएं 2023 ?

दोस्तो शेयर मार्केट से अगर आप लोग पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आप लोगो को एक डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा. जब आप लोग एक डीमैट अकाउंट खोल लेंगे उसके बाद आप को अपने डीमैट खाते को बैंक खाते से लक करना होगा लिंक करने के बाद आप लोगो को ट्रेडिंग अकाउंट में अपने बैंक खाते से पैसा को ऐड करना हैं । उसके बाद ही आप लोग काम कीमत में शेयर खरीद और बेच कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Share market se paisa kaise kamaye in hindi: दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसे आप लोग पैसा कमा सकते है। जैसे की कुछ लोग है जो शेयर बाजार में ट्रेडिंग कर के पैसे कमा रहे है। तो कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट करके पैसा कमा रहे हैं । और भी लोग है जो इंट्रेड या फिर ऑफ्शन ट्रेडिंग कर के भी डेल पैसे कमा रहें हैं।दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू आप लोग जितना आसान समझते हैं शेयर बाज़ार से पैसा कमाना उतना आसान नहीं है।

इसके लिए सबसे पहले आप सभी लोग को स्टॉक मार्केट के कुछ बेसिक रूल को जानना बहुत ही जादा जरूरी है क्यों की आप लोग भी बिना बेसिक नॉलेज के अगर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर रहें हैं तो आप भी बाकी 80% लोगो की तरह अपना पैसा का नुकसान कर देंगे। तो दोस्तो इसे अच्छा है की आप लोग पहले शेयर मार्केट को सीख लीजिए उसके बेसिक नॉलेज को समझ लीजिए फिर उसके बाद आप अपना पैसा invest करिए।

दोस्तो हम आप सभी लोगो को कुछ आइसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसकी मदत से आप सभी लोग शेयर मार्केट से पैसे आसानी से कमा सकते है वो भी सिर्फ कुछ ही time देकर अपने रोजाना के लाइफ में कमा सकते हैं।तो चलिए दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू आप लोग कैसे शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।

Share market se paisa kaise kamaye 2023 in hindi

  1. शेयर बाजार से शेयर खरीद कर और बेचकर
  2. इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं
  3. बाज़ार में बड़ा पैसा इनवेस्ट करके
  4. लॉन्ग टर्म इनवेस्टिंग करके
  5. कम कीमत वाली कंपनी के शेयर ख़रीद। कर
  • शेयर बाजार से शेयर ख़रीद कर और बेचकर

दोस्तो शेयर बाजार में जादा तर लोग शेयर को कम से कम दामों में खरीदते हैं और फिर उसी शेयर को जादे दामों में बेच देते है और ये लोग इसी तरीके से पैसा कमाते हैं मैं आप लोगो को बता दू शेयर प्राइस में जो बढ़ोतरी होती है वही आप का प्रॉफिट होता है।दोस्तो हम सभी लोगो को ये पता है की शेयर मार्केट में कभी उछाल होता है तो कभी कभी गिरावट भी होता है। और दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू ये जो होता है कमाई का अच्छा मौका होता है।

इसलिए ये अच्छा मौका होता है क्यों की इस टाइम फंडामेंटल मजबूत कंपनियों के जो शेयर होते हैं वह सभी शेयर सस्ते कीमत में मिलने लगते हैं।दोस्तो अगर आप लोग जब मार्केट में गिरावट होता है उस टाइम सेंसेक्स या निफ्टी 50 वाली मजबूत कंपनियों में पैसा लगाते हैं तो कुछ टाइम जब बीत जाता है और मार्केट रिकवर करने लगता है तो आप सभी लोगो को काफी अच्छा हुनाफा होगा ।

लेकिन दोस्तो ध्यान रहे जादा मुनाफा कमाने के लिए आप लोग जो शेयर को खरीदेंगे उसे इंटरिसिक वैल्यू काम कीमत पर खरीदना होगा। अगर आप लोग ऐसा करते है तो आप लोगो को फ्यूचर में पैसे पर अच्छा खासा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहता है।

  • इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं

आप सभी लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग कर के भी पैसा कमा सकते हैं। दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू इंट्राडे ट्रेडिंग का मतलब है की जिस दिन आप शेयर खरीदे है उसी दिन बेचना है और बेच कर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तो आप लोगो को ये ध्यान देना होगा की इंट्राडे ट्रेडिंग मे रिस्क भी बहुत है। क्यों की शेयर का जो प्राइस है।

अगर उस दिन नही बड़ा तो आप को काफी जादा नुकसान सहना पड़ेगा तो दोस्तो बेहतर यही है की आप लोग इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से नॉलेज प्राप्त कर ले नॉलेज प्राप्त करने के बाद ही इससे पैसे कमाने के बारे में सोचिए। इंट्राडे ट्रेडिंग की सबसे खास बात ये है की इसमें आप सभी लोगो को मार्जिन मिलता है। मार्जिन का मतलब ये है की आप लोगो के पास जितना भी पैसा है।

उससे कई गुना जादा के शेयर को आप लोग ख़रीद सकते हैं।दोस्तो मान लीजिए आप सभी लोगो के पास 10,000 रूपए है तो आप लोग इंट्राडे ट्रेडिंग में अपने मर्जी के ज़रिए 10,0000 रूपए तक के भी शेयर को ख़रीद सकते हैं। लेकिन दोस्तो ध्यान राखिए गा आप लोग क्यों की आप लोगो को रिस्क भी उतना ही उठाना पड़ेगा। इसी लिए मै आप सभी लोगो को कह रहा हु आप लोग इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से नॉलेज प्राप्त कर के ही पैसे को लगाइए।

  • बाज़ार में बड़ा पैसा इनवेस्ट करके

दोस्तो मैं आप लोगो के जानकारी के लिए बता दू जितने भी लोग शेयर मार्केट में सफलता प्राप्त किए है। इसका वजह ये है की उन सभी लोगो का कैपिटल बहुत ही बड़ा हो चुका है। मै आप लोगो को एक उदाहरण देता हु जैसे मान लीजिए शेयर बाजार में आप केवल 1,0000 रूपए इन्वेस्ट कर रहे है।

और आप का पैसा पैसा 10 गुना भी हो गया तो भी अधिक से अधिक आप का पैसा कितना होगा 10,0000 ही होगा। दोस्तो मान लीजिए आप लोग अगर 1 लाख लगा रहे है तो वो 10 लाख हो जा रहा है अगर आप लोग वही 10 लाख लगाए होते तो आप का उसका 10 गुना 1 करोड़ रूपए बन जाते। इसी लिए दोस्तो अगर आप सभी लोगो को शेयर मार्केट से बहुत ही जल्द करोड़ पति बना है तो आप को जादे से जादे पैसे इंवेस्ट करना होगा।

  • लॉन्ग टर्म इनवेस्टिंग करके

दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू शेयर बाजार से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट है। मै आप लोगो को बता दू जितने भी लोग शेयर मार्केट में पैसे लगा कर करोड़पति बने है। वो सभी लोग लॉन्ग टर्म इनवेस्टिंग कर के ही करोड़पति बने है। चाहे वो Warren buffet हो,या राकेश झुनझुनवाला या फिर विजय केडिया।

ये जितने भी लोग है ये सभी लोग लॉन्ग टर्म इनवेस्टिंग के जरिए ही पैसा कमाया है। दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू लॉन्ग टर्म इनवेस्टिंग करने के लिए आप को बहुत पहले ही इसमें पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है क्यों की इसमें पैसा compounding के जरिए बढ़ता है।

  • कम कीमत वाली कंपनी के शेयर ख़रीद कर

दोस्तों शेयर मार्केट में कुछ एेसी कंपनियां है जो बहुत बड़ा बनने में दम रखती हैं। मतलब मैं आप लोगो को बता दू मान लीजिए उनका बिजनेस अभी के टाइम में बहुत ही जादा छोटा है। लेकिन आने वाले टाइम में बहुत ही जादा तेजी से आगे बड़ने वाली है। दोस्तों मै बता दू आप लोगो को जो ऐसी कंपनियां होती है उनका शेयर जो है। वह शुरू- शुरू में बहुत ही जादा काम कीमत में मिलती है। अगर आप लोग ऐसी किसी कम्पनी के बजबूत फंडामेंटल वाले शेयर को परख लेते है।

तो आप को आने वाले टाइम में बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा मिलता है।दोस्तो मैं आप लोगो को बता दू अगर आप लोग शेयर मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं। तो आप सभी लोगो को उस टाइम पैसा लगाना होगा जब कंपनी का मार्केट वेल्यू बहुत ही छोटा होगा। मै आप लोगो को एक उदाहरण के तौर पे बता दू जैसे राकेश झुनझुनवाला निहोने टाइटन कंपनी में उस समय पैसा लगाया था।

जब उसका स्टॉक बहुत ही जादा छोटा था। दोस्तों अगर आप सभी लोग शेयर मार्केट से अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते है या फिर करोड़पति बना चाहते है तो आप सभी लोगो को इसी तरह के किसी कंपनी की तलाश करना होगा जो आने वाले टाइम में बहुत ही जादा बड़ने वाली फंडामेंटल कंपनी हो।

FAQ

Question 1. शेयर बाजार से पैसा कैसे कमाएं?

Answer: दोस्तों अगर आप लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को शेयर बाजार के नियमो को अच्छे से फॉलो करना होगा और किसी अच्छी कंपनी में निवेश करना होगा जब आप के द्वारा खरीदे गए शेयर का प्राइस तो आप लोग उस शेयर को बेच कर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

Question 2. शेयर मार्केट से पैसे कमाने का तरीका?

Answer: 1. शेयर बाजार से शेयर खरीद कर और बेचकर
2. इंट्राडे ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं
3.बाज़ार में बड़ा पैसा इनवेस्ट करके
4. लॉन्ग टर्म इनवेस्टिंग करके
5.कम कीमत वाली कंपनी के शेयर ख़रीद कर

Question 3. शेयर मार्केट से 1 दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं?

Answer: दोस्तो मैं आप लोगों को बता दूं शेयर बाजार से पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है लेकिन शेयर मार्केट से 1 दिन में कितना पैसा कमा सकते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा निवेश कर रहे हैं। औसत रूप से, एक शेयर मार्केट निवेशक या ट्रेडर 1 दिन में 1000 रुपये से 10000 रुपये कमा सकता है।

Question 4.शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है आप लोग?

Answer: दोस्तो आप सभी लोग 1000 रुपये या 1,00,000 रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं। पूंजी में कोई सीमा नहीं होती है।

Question 5. भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

Answer: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।

निष्कर्ष

दोस्तो मैंने आप सभी लोगो को इस आर्टिकल में शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएं इस टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश किया हु। हमने जो आप सभी लोगो को ऊपर शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में बताया है। अगर आप सभी लोगो को पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर अपनी राए दीजिए गा।

Leave a Comment